Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2006

ब्लॉगर बंधुओ को मुम्बई ब्लॉग का आभार

कोई भी पुरस्कार या सम्मान प्राप्त होने के बाद धन्यवाद देने की पुरानी परंपरा है. इस परंपरा का निर्वाह करते हुए मुम्बई ब्लॉग को Best Indic blog [Hindi] चुनने के लिए मैं आप सबका हार्दिक धन्यवाद करता हूं, साथ ही साथी विजेताओं को शुभकामनाएं भी देता हूं. इस परंपरा का इस्तेमाल मैं अपने दिल की बात करने के लिए भी करना चाहूंगा. पिछले साल जब मैंने ब्लॉगिंग का सफर शुरू किया था तब मैं तो क्या मेरे फरिश्तों ने भी नहीं सोचा था कि सफर इतना रोचक और हमसफर इतने जिंदादिल होंगे. अब तो आलम यह है कि ब्लॉग जगत घर-सा लगता है और साथी ब्लॉगर घर के सदस्य. यहां जिस तरह सब एक-दूसरे के सुख और दु:ख में साथ दीखे वह अभिभूत करने वाला रहा. उम्मीद करता हूं कि हम सब एक-दूसरे से यूं ही जुड़े रहेंगे.

Indibloggies 2005: वोट फोर 'मुम्बई ब्लॉग'

मेरे लिए यह सुखद आश्चर्य से है कि 'मुम्बई ब्लॉग' Indibloggies 2005: Best Indic Blog Hindi श्रेणी में अंतिम दौर तक आ पहुंचा. आपके प्रोत्साहन और सहयोग के लिए धन्यवाद. अब जब आपने यहां तक पहुंचा ही दिया है तो एक धक्का और लगा दीजिए... 'मुम्बई ब्लॉग' के लिए वोट कीजिए . वैसे तो 'मुम्बई ब्लॉग' ने अपना नया मकान ले लिया है लेकिन घर का अहसास अभी तक धर्मशाला में ही है लिहाजा 'मुम्बई ब्लॉग' के लिए वोट की अपील यहीं से करना सही है. ब्लॉगर से 'मुम्बई ब्लॉग' की विदाई को यादगार बना दीजिए... 'मुम्बई ब्लॉग' के लिए वोट कीजिए . धन्यवाद शशि सिंह

ब्लॉगर से 'मुम्बई ब्लॉग' की विदाई

साल 2005 में ब्लॉगर की मदद से 'मुम्बई ब्लॉग' हिंदी ब्लॉगिंग की मैदान में उतरा. जिसे आप सभी का हर कदम समर्थन, सहयोग और प्रोत्साहन मिला. इसके लिए ब्लॉगर और आप सब का हार्दिक धन्यवाद. अब वक्त आ गया है कि 'मुम्बई ब्लॉग' मुफ्त का चंदन (ब्लॉगर) घिसने की जगह अपनी जेब ढीली करे और नये साल में अपना खुद का आशियाना बनाए. तो लो भैया 'मुम्बई ब्लॉग' ब्लॉगर की धर्मशाला छोड़ अपने आशियाने की ओर चल पड़ा... पता नोट कीजिए:- http://www.mumbaiblogs.in उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि 'मुम्बई ब्लॉग' के नये घर में आपका आना-जाना बना रहेगा. साथ ही 'भोजपुरिया' , 'सिने गॉसिप' और 'बीबीसी से मेरी बात' से संबंधित चिठ्ठे भी अब 'मुम्बई ब्लॉग' के नये आशियाने पर ही मिला करेंगे. धन्यवाद शशि सिंह