कोई भी पुरस्कार या सम्मान प्राप्त होने के बाद धन्यवाद देने की पुरानी परंपरा है. इस परंपरा का निर्वाह करते हुए मुम्बई ब्लॉग को Best Indic blog [Hindi] चुनने के लिए मैं आप सबका हार्दिक धन्यवाद करता हूं, साथ ही साथी विजेताओं को शुभकामनाएं भी देता हूं. इस परंपरा का इस्तेमाल मैं अपने दिल की बात करने के लिए भी करना चाहूंगा. पिछले साल जब मैंने ब्लॉगिंग का सफर शुरू किया था तब मैं तो क्या मेरे फरिश्तों ने भी नहीं सोचा था कि सफर इतना रोचक और हमसफर इतने जिंदादिल होंगे. अब तो आलम यह है कि ब्लॉग जगत घर-सा लगता है और साथी ब्लॉगर घर के सदस्य. यहां जिस तरह सब एक-दूसरे के सुख और दु:ख में साथ दीखे वह अभिभूत करने वाला रहा. उम्मीद करता हूं कि हम सब एक-दूसरे से यूं ही जुड़े रहेंगे.
सपनों के शहर में हक़ीकत से जद्दोजहद