मेरे लिए यह सुखद आश्चर्य से है कि 'मुम्बई ब्लॉग' Indibloggies 2005: Best Indic Blog Hindi श्रेणी में अंतिम दौर तक आ पहुंचा. आपके प्रोत्साहन और सहयोग के लिए धन्यवाद. अब जब आपने यहां तक पहुंचा ही दिया है तो एक धक्का और लगा दीजिए... 'मुम्बई ब्लॉग' के लिए वोट कीजिए.
वैसे तो 'मुम्बई ब्लॉग' ने अपना नया मकान ले लिया है लेकिन घर का अहसास अभी तक धर्मशाला में ही है लिहाजा 'मुम्बई ब्लॉग' के लिए वोट की अपील यहीं से करना सही है. ब्लॉगर से 'मुम्बई ब्लॉग' की विदाई को यादगार बना दीजिए... 'मुम्बई ब्लॉग' के लिए वोट कीजिए.
धन्यवाद
शशि सिंह
Comments
बहुत - बहुत बधाईयाँ!
इसमे अँग्रेज़ मे करेगा तो हिंदी मे लिपि आज्येगी