बाज़ार में हुई मारामारी के बीच मुम्बई ब्लॉगर मीट के भी खूब चर्चे रहे। वैसे तो सबने इस मीट को तेल-मसाला डालकर, छौंक-बघार लगाकर मजे से पकाया, खाया-खिलाया। बिना किसी परेशानी के इस मीट को लोग पचा भी गये… जो पचने से रह गया उसे अब तक तो सब संडास के भी हवाले कर चुके होंगे। अब आप कहेंगे कि जब सब कुछ हो चुका तो मैं मटियाने की जगह फिर से उस मीट को लेकर क्यों बैठ गया। अरे भैया, वो इसलिए कि जब मीट पक रहा था तभी मैंने कड़ाही में से कलेजी निकालकर कटोरी में डालकर फ्रीज में छूपा दिया था। आइये उस कलेजी का स्वाद चखें… बहुत दिनों तक चिट्ठाकारी की दुनिया में अंग्रेजन के इ दहेजुआ नगरी मुम्बई का झंडा उठाये-उठाये हमरा हाथ टटा गया था… बड़ा सकुन मिला जब हमरी कठपिनसिन की जगह प्रमोद भाई और अभय भाई जैसों की शानदार कलम ने ली। लगा जैसा धर्मवीर भारती और राजेन्द्र माथुर मुम्बई की प्रतिष्ठा बचाने मैदान में आ गये हों। हमरी खुशी को तो अभी अंधेरी लोकल की जगह विरार फास्ट की सवारी करनी थी। पता चला कि रफी साहब ने युनुस भाई का रूप धरा है और धीरूभाई की आत्मा अपने कमल शर्माजी के भीतर आ घूसी है। बड़ी तमन्ना थी इन महानुभवों से मिलन...
Comments
जब मैं अभय भाई से मिला था तब वे क्लीन शेव्ड हमारी उम्र के से प्रतीत होते थे इस बार के भाई तो प्रौढ़ से दिखने लगे हैं उनकी दाढ़ी के कारण..... बड़े प्यारे लगे अभय भाई उस मुलाकात में... मुखौटों से परे.....
Naa din ka pata hai naa raat kaa pata.
Aap ki dosti ki khushboo hume mehkaane lagi,
Ek pal to karib aa jao dhadkan bhi awaaz lagane lagi..
Happy New Year 2018.
Allow me to remind you that far back in 2005, we communicated through my blog Sumir Hindi Main. You helped me to blog correctly in Hindi along with some other bloggers.
I am here to share an information that I have packed all those conversations into a book and published it as a story book in epub format on amazon. My Hindi blog was an experiment and in which you, e-swami, Manunad Singh et all helped me. This epub is also an experiment.
In my preface to that book, I have tried to recollect all that help extended to me by all of you and thereby developed an introductory letter to that book. It is all in Hindi. It forms a part of that book. The title of book is Ek Kanahni Kuch Kavitayan
The link to that book is http://amzn.to/2lDHxu8
Regards
sumir