अब तो आशिकों की आफ़त आई समझो... ग़लती से भी कहीं माशूका के सामने कह दिया कि 'मेरी जान! तुम कहो तो तुम्हारे लिए चांद तोड़ लाऊं', तो समझो मियां आप तो फंसे.
बच्चों की लोरी से लेकर आशिकों की शायरी तक में चांद की रुमानियत को पाना हसीन ख़्वाब रहा है. लेकिन अब शायद ऐसा न रहे... क्योंकि चांद का काफी हिस्सा बिक गया है. जो बचा है उसकी भी दुकान सजी है. हां यह बात दीगर है कि खरीदने जाओ तो धरती पर अपना घर-द्वार बेचना पड़ जाये.
Comments
आखिर वो भी तो उसी का बनाया हुआ है, जिसके बाकी सब हैं।
Chanda Mama.
It means Mamu bik gaya.
Main to pahelai hi apni patni se kehta raha ki sala bikao hai. Use padhata hoon. Ladai hoti hai to hoti rahi.
Ab tokh kar kahon ka, Arye beta tera mamu to bik kaya. Sala sahib to the hi ayse. Sala hai hi bikao.
Sala Mamy bik gya.
Vaisay gajab bohat dhata tha.
Sala bachpan me
mama dikhai deta tha
Jawani main Sanam najar atta tha.
Acha hua ki pata chal gaya kai cheh bik gaya.
By the way,
What is the meaning of Shahi????