अब तक मैंने आपको भोजपुरी लोकसंगीत सुनाया. आज आपको सुनाता हूं दुनिया की मधुरतम भाषाओं में से एक मैथिली के कुछ लोकगीत. इन लोकगीतों का आनंद लीजिये और शुक्रिया कहिये बीबीसी हिंदी की टीम को जिन्होंने इस विषय पर आज सवेरे एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया. यह ऑडियो क्लिप उसी कार्यक्रम का हिस्सा है. मिश्री की डली
क्या आप जानते हैं महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री की नौकरी जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता आर.आर. पाटील इन दिनों क्या कर रहे हैं? इन दिनों वे अपनी हिन्दी सुधारने लगे हैं। आबा के नाम से मशहूर श्री पाटिल को मलाल है कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं होने के कारण उनके बयानों को गलत संदर्भ में लिया गया जिससे उनकी नौकरी चली गई। मतलब ये कि उन्होंने जो कुछ भी ग़लत हिन्दी में कहा उसका मतलब कुछ और था। (अब चलिये मतलब आप हिन्दी सीखकर कभी समझा दीजियेगा।) पूरा पढ़ें
Comments