Skip to main content

हिंदी इंटरनेट एक्सप्लोरर

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का विकास अमरीका के सिलिकन वैली से निकलकर अब मध्यप्रदेश के गाँवों में पहुँच गया है. पूरी ख़बर पढ़िये

Comments

आलोक said…
चिट्ठी लिखी है उनको - dangijs ऍट yahoo पे। शायद वे भी चिट्ठा लिखते हों, या लिखना चाहें।
debashish said…
Sad part is such efforts go unnoticed, Google told me that this news was reported almost a year back The Hindu (http://www.hindu.com/2004/12/16/stories/2004121607140500.htm). Thanks to BBC for reviving a worthy news.
Kaul said…
हिन्दी कंप्यूटिंग में जो तरक्की हो रही है, उसे दिन दूनी और रात चौगुनी ही कहा जा सकता है। पर एक बात मेरी समझ में नहीं आती -- साइबर-कैफेओं पर अक्सर हिन्दी पढ़ने की सुविधा क्यों नहीं होती? मैंने जितने परिचितों को हिन्दी साइटों के लिंक भेजे हैं, वे लौट कर कहते हैं कि वहाँ तो बक्से दिखे। विंडोज़-XP में तो हिन्दी बिना किसी कोशिश के दिखनी चाहिए, जैसे कि मेरा यहाँ (US) के साइबर-कैफे, लाइब्रेरी आदि में अनुभव है। क्या इस का अर्थ है कि भारत के अधिकांश साइबरकैफेओं में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम हैं? क्या इस के लिए कोई अभियान चलाया जा सकता है कि हमारे स्वयंसेवक साइबरकैफेओं का हिन्दीकरण करें?
हिन्दुस्तान मे साइबर कैफे वालो मे सबसे बड़ा समुह है सिफी कैफे का, लेकिन वे लोग भी विन्डोज 98 प्रयोग करते है, शायद कुछ रायल्टी वगैरहा का चक्कर है, और जनाब विन्डोज 98 मे आपको हिन्दी की जगह डब्बे ही नजर आयेंगे. मै तो बहुत परेशान हुआ, और तो और, अपनी गूगलमेल भी नही चलती, क्योकि उसके लिये जावा चाहिये होती है, अब सिफी वालों को कौन समझाये?

Popular posts from this blog

नौकरी चाहिये तो हिन्दी पढ़ो

क्या आप जानते हैं महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री की नौकरी जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता आर.आर. पाटील इन दिनों क्या कर रहे हैं? इन दिनों वे अपनी हिन्दी सुधारने लगे हैं। आबा के नाम से मशहूर श्री पाटिल को मलाल है कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं होने के कारण उनके बयानों को गलत संदर्भ में लिया गया जिससे उनकी नौकरी चली गई। मतलब ये कि उन्होंने जो कुछ भी ग़लत हिन्दी में कहा उसका मतलब कुछ और था। (अब चलिये मतलब आप हिन्दी सीखकर कभी समझा दीजियेगा।) पूरा पढ़ें

मुम्बई ब्लॉगर मीट और बची हुई कलेजी

बाज़ार में हुई मारामारी के बीच मुम्बई ब्लॉगर मीट के भी खूब चर्चे रहे। वैसे तो सबने इस मीट को तेल-मसाला डालकर, छौंक-बघार लगाकर मजे से पकाया, खाया-खिलाया। बिना किसी परेशानी के इस मीट को लोग पचा भी गये… जो पचने से रह गया उसे अब तक तो सब संडास के भी हवाले कर चुके होंगे। अब आप कहेंगे कि जब सब कुछ हो चुका तो मैं मटियाने की जगह फिर से उस मीट को लेकर क्यों बैठ गया। अरे भैया, वो इसलिए कि जब मीट पक रहा था तभी मैंने कड़ाही में से कलेजी निकालकर कटोरी में डालकर फ्रीज में छूपा दिया था। आइये उस कलेजी का स्वाद चखें… बहुत दिनों तक चिट्ठाकारी की दुनिया में अंग्रेजन के इ दहेजुआ नगरी मुम्बई का झंडा उठाये-उठाये हमरा हाथ टटा गया था… बड़ा सकुन मिला जब हमरी कठपिनसिन की जगह प्रमोद भाई और अभय भाई जैसों की शानदार कलम ने ली। लगा जैसा धर्मवीर भारती और राजेन्द्र माथुर मुम्बई की प्रतिष्ठा बचाने मैदान में आ गये हों। हमरी खुशी को तो अभी अंधेरी लोकल की जगह विरार फास्ट की सवारी करनी थी। पता चला कि रफी साहब ने युनुस भाई का रूप धरा है और धीरूभाई की आत्मा अपने कमल शर्माजी के भीतर आ घूसी है। बड़ी तमन्ना थी इन महानुभवों से मिलन...

जेठ की कजरी

जेठ की उमस भरी दुपहरी बेचैन-सी कजरी हाय रे, बनाती तू अमीरों के महले-दूमहले झोपड़ी मयस्सर न तुझे रे कजरी पेड़ पर टांगा है पुरानी धोती का पालना जिस पर झूलता है तेरा लालना सिर पर गारे की तगाड़ी संभाले एक हाथ दूसरे हाथ में है मलिन चीथड़े का पल्लू क्या संभाले वो एक में है उसके भूखे बच्चे की रोटी दूसरे हाथ में अस्मिता है सिमटी करती वो परवाह किसकी देता उसे क्या जमाना भूखे गिद्ध-सी नजरे और हवस का नजराना जीतती है मां, हारती यौवना नहीं वो सिर्फ यौवना,एक मां भी है जिसे पूजता सारा जमाना