Skip to main content

जिन्ना बनाम आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी पता नहीं क्यों भाजपा और संघ परिवार के मुद्दे अक्सर भावनात्मक ही क्यों होते हैं. क्या फर्क पड़ता है यदि आडवाणी ने जिन्ना को 'धर्मनिरपेक्ष नेता' कह दिया. इसे तो मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का इतिहास के प्रति दुराग्रहों के खुलते गांठ के रूप में देखता हूं. दो देशों के रिश्तों में सुधार के लिए यदि तथाकथित विचारधारा (अहं) से थोड़ा उन्नीस-बीस होना भी पड़े तो भी यह घाटे का सौदा नहीं होगा. पर हां, ऐसी ही उम्मीद हमें पाकिस्तान के दक्षिणपंथियों से भी होगी.
BBC

Comments

Unknown said…
दिक्कत शायद इसलिये है कि यदि जिन्ना धर्मनिरपेक्ष होता तो आज पाकिस्तान का नामोनिशान न होता।
SHASHI SINGH said…
बिल्कुल सही कहा आपने, लेकिन वो इतिहास है. इतिहास को न हम बदल सकते हैं, न आडवाणी और ही संघ परिवार. हां, भविष्य की कोई योजना हो तो उस पर बहस होनी चाहिए न कि इस बात पर कि आडवाणी ने किसे क्या कहा... और यही चिंता का विषय कि आज गड़े मुर्दे उखाड़ने वालों को ज्यादा मजदूरी मिल रही है.
मै आडवानी जी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ, वो एक एक शब्द नापतौल और देख परख कर बोलते है, मै नही समझता, कि उन्होने भावावेश मे कुछ कहा है, वे निश्चय ही इतिहास की पर्तो को खोलना चाहते है, जिसमे नेहरू और जिन्ना के मतभेदों का खुलासा होगा. और यदि जिन्ना ने पाकिस्तान के लिये आवाज उठायी थी, उसके लिये अकेले जिन्ना दोषी नही थे, दोषी थी परिस्थितियाँ, जब छोटी से छोटी बात को मनवाने के लिये इतनी जद्दो जहद करनी पड़ती थी, तो एक दिन आता है, जब इन्सान बोलता है कि बस, बहुत हो गया. मै उस समय की परिस्थितियों के लिये खुली राष्ट्रीय बहस के पक्ष मे हूँ, निश्चय ही इससे हमे कुछ ऐसे रहस्यों का पता चलेगा, जो आज तक छिपे हुए है. मै समझता हूँ, इससे किसी को फायदा हो या ना हो, लेकिन कांग्रेस की बहुत किरकरी होनी है. और शायद यही आडवानी का मूल उद्देश्य था.

Popular posts from this blog

नौकरी चाहिये तो हिन्दी पढ़ो

क्या आप जानते हैं महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री की नौकरी जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता आर.आर. पाटील इन दिनों क्या कर रहे हैं? इन दिनों वे अपनी हिन्दी सुधारने लगे हैं। आबा के नाम से मशहूर श्री पाटिल को मलाल है कि उनकी हिन्दी अच्छी नहीं होने के कारण उनके बयानों को गलत संदर्भ में लिया गया जिससे उनकी नौकरी चली गई। मतलब ये कि उन्होंने जो कुछ भी ग़लत हिन्दी में कहा उसका मतलब कुछ और था। (अब चलिये मतलब आप हिन्दी सीखकर कभी समझा दीजियेगा।) पूरा पढ़ें

अनुगूँज १५ - हम फिल्में क्यों देखते हैं?

हम फिल्में क्यों देखते हैं? जाहिर सी बात है फिल्में बनती हैं इसलिए हम फिल्में देखते हैं. यकीन मानिये अगर फिल्में नहीं बनतीं तो हम कुछ और देखते. मसलन, कठपुतली का नाच, तमाशा, जात्रा, नौटंकी, रामलीला या ऐसा ही कुछ और. खैर सौभाग्य या दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है इसलिए हम वापस फिल्मों की ओर चलते है. शुरू करते हैं सिनेमाघर में पहली फिल्म देखने से. इस मंदिर में मैंने पहली पूजा स्कूल से निकलने और कॉलेज में दाखिले के पहिले की थी. नाम तो ठीक-ठीक याद नहीं पर फिल्म में हिरोइन अपने अजय देवगन की श्रीमती (तब कुवांरी) काजोल थीं और शायद उनकी भी यह पहली ही फिल्म थी. ( पहली फिल्म देखने में मैंने इतनी देर क्यों की? मुगालते में मत रहिये... शराफत के किस्से आगे हैं.) कोलफील्ड की हमारी कॉलोनी शहर से बीस किलोमीटर दूर थी और हम बच्चों की पूरी दुनिया कॉलोनी तक ही सीमित हुआ करती थी. लिहाजा शहर के सिनेमाघर में यह फिल्म देखना मेरे लिए बड़ा ही साहसिक कदम और नये अनुभवों से भरा था... उस दिन तो मानो खुले आसमान में पहली उड़ान-सा अहसास था. अब चलिए जरा पीछे के कालखंड में चलकर मेरे फिल्में देखने के कारणों की पड़ताल करते हैं. तकर...